Maruti SUV Sales Breakup: मारुति सुजुकी को भारतीय बाजार में अपनी नई SUVs के लिए अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी पिछले महीने 50,000 से अधिक एसयूवी बेचने में सफल रही है, जिसमें ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति एसयूवी है. मारुति वर्तमान में हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनियों को पछाड़कर भारत की सबसे अधिक एसयूवी बेचने वाली कंपनी बन गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ब्रेजा


सितंबर 2023 कमहीने में मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,001 यूनिट्स बेची हैं. एसयूवी की सालाना बिक्री में 2.87% की मामूली गिरावट आई, क्योंकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 15,445 यूनिट्स बिकी थीं. हालांकि, ब्रेज़ा की महीना-दर-महीना बिक्री में 2.94% की वृद्धि हुई क्योंकि मारुति सुजुकी ने अगस्त 2023 में इसकी 14572 यूनिट्स बेची थीं.


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा देश में ब्रांड की लाइन-अप में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. कंपनी ने सितंबर 2023 में इसकी 11,736 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 6,967 यूनिट्स था. एसयूवी की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 146% की वृद्धि हुई है. हालांकि, इसकी महीना-दर-महीना बिक्री में 0.69% की मामूली गिरावट आई.


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 


सब-4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में मारुति सुजुकी के दूसरे प्रोडक्ट फ्रोंक्स (ब्रेजा के अलावा) को कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी ने सितंबर 2023 में फ्रोंक्स क्रॉसओवर की 11,455 यूनिट्स बेची हैं जबकि अगस्त 2023 में 12,164 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, इस क्रॉसओवर की महीना-दर-महीना बिक्री 5.83% कम हुई है.


मारुति सुजुकी जिम्नी


मारुति सुजुकी की लोकप्रिय ऑफ-रोडर जिम्नी को खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. MSIL ने सितंबर 2023 में जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी की 2,651 यूनिट्स बेची हैं. अगस्त 2023 में इसकी 3,104 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, एसयूवी की MoM बिक्री में 14.6% की गिरावट आई है.