Nissan Magnite को जमकर खरीद रहे ग्राहक, मिलीं 10 हजार से ज्यादा बुकिंग
Advertisement
trendingNow12584856

Nissan Magnite को जमकर खरीद रहे ग्राहक, मिलीं 10 हजार से ज्यादा बुकिंग

Nissan Magnite Massive Booking: भारत में हुई अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग के बाद महीनेभर के भीतर चेन्नई बंदरगाह से 2,700 से ज्यादा नई मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात किया गया है. 

 Nissan Magnite को जमकर खरीद रहे ग्राहक, मिलीं 10 हजार से ज्यादा बुकिंग

Nissan Magnite Massive Booking: हाल ही में लॉन्च नई निसान मैग्नाइट ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निसान के एक्सपैंशन को नई रफ़्तार दी है. दरअसल इसका निर्यात 45 से ज्यादा नए बाजारों में हो रहा है, जिससे कंपनी का निर्यात कुल 65 से अधिक देशों में पहुंच गया है. इनमें जल्द ही जुड़ने जा रहे लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजार भी शामिल हैं.

निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी नई निसान मैग्नाइट का निर्यात दक्षिण अफ्रीका में शुरू किया है. बीते साल अक्टूबर में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के समय की गई अपनी घोषणा के ही हिसाब से ही कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए चेन्नई स्थित अपने अलायंस जेवी प्लांट से नए मॉडल को रोलआउट करना शुरू किया है. दक्षिण अफ्रीका पहला देश बना है, जहां नई निसान मैग्नाइट निर्यात की गई है.

भारत में हुई अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग के बाद महीनेभर के भीतर चेन्नई बंदरगाह से 2,700 से ज्यादा नई मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात किया गया है. नई निसान मैग्नाइट 2020 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक जमकर खरीदी जा रही है और अब तक 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ मैग्नाइट ने भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर गहरा प्रभाव डाला है.

किन खासियतों से है लैस 

2024 Nissan Magnite Facelift को कुल 6 वेरिएंट्स में उतारा गया है जिनमें - Visia (विसिया), Visia+ (विसिया+), Acenta (एसेंटा), In-connecta (इन-कनेक्टा), Tekna (टेकना) और Tekna+ (टेकना+) उपलब्ध हैं.

कितनी है वेरिएंट्स की कीमत 

B4D 1.0 Petrol MT B4D 1.0 Petrol EZ-Shift HRAO 1.0 Turbo Petrol MT HRAO 1.0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है जो ₹ 6,59,900 तक जाती है. Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है. Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक जाती है. N-Connecta वेरिएंट की कीमत ₹ 7,86,000 से शुरू होकर ₹ 10,34,000 तक जाती है. Tekna वेरिएंट की कीमत ₹ 8,75,000 से शुरू होकर ₹ 11,14,000 तक जाती है. Tekna+ वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹ 9,10,000 से शुरू होकर ₹ 11,50,000 तक जाती है.    

इंजन और पावर 

नई मैग्नाइट में 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन भी सिमिलर ही रखा गया है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं.

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देखने को मिल जाता है. 

Trending news