Maruti Alto second hand: भारतीय कार बाजार में अभी भी अधिकतर ग्राहक ऐसे हैं जो एक किफायती गाड़ी की तलाश में रहते हैं. लेकिन देश में BS6 फेस 2 नियम लागू होने के चलते कई सस्ती गाड़ियां बंद कर दी गई है. फिलहाल मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 देश की सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. अभी इसमें रोड टैक्स और इंश्योरेंस का खर्चा लगने के बाद कीमत और ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसे में जिन लोगों का बजट इससे भी कम है, वह भला कैसे इस कार को खरीदें. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में आप सेकेंड हैंड ऑल्टो का ऑप्शन भी ले सकते हैं. हम आपके लिए Cars24 वेबसाइट पर मौजूद कुछ Maruti Alto की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से भी कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2010 Maruti Alto LXI
यह 2010 वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो है, जो अब तक सिर्फ 63,152 km चली है. कार के लिए 1.32 लाख रुपये की डिमांड की गई है. सिल्वर कलर की इस ऑल्टो का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-9C है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और कार का इंश्योरेंस मई 2024 तक वैलिड है. 


2021 Maruti Alto VXI 
2021 मॉडल वाली इस मारुति ऑल्टो के लिए 3.82 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार अभी सिर्फ 22 हजार KM चली है. कार सफेद रंग की है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-6C है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और कार का इंश्योरेंस अप्रैल 2024 तक वैलिड है. 


2011 Maruti Alto LXI
यह 2011 वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो है, जो अब तक सिर्फ 48,360 km चली है. कार के लिए 1.78 लाख रुपये की डिमांड की गई है. रेड कलर की इस ऑल्टो का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-4C है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और कार का इंश्योरेंस अक्टूबर 2023 तक वैलिड है.