Maruti ने 87,599 कारों को ग्राहकों से वापस मंगाया, स्टीयरिंग टूटने का खतरा! जानें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की लगभग 88,000 गाड़ियों में डिफेक्टिव पार्ट होने की संभावना है, जो हादसे का कारण बन सकता है. इसके चलते कंपनी ने अपनी 87,599 गाड़ियों को रिकॉल किया है.
Maruti Suzuki Recall 87,599 S-Presso & Eeco: मारुति सुजुकी की लगभग 88,000 गाड़ियों में डिफेक्टिव पार्ट होने की संभावना है, जो हादसे का कारण बन सकता है. इसके चलते कंपनी ने अपनी 87,599 गाड़ियों को रिकॉल किया है. इनमें एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) और इको (Maruti Suzuki Eeco) शामिल हैं. कंपनी ने 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच बनी 87,599 एस-प्रेसो और इको को ग्राहकों से वापस मंगाया का ऐलान किया है. इन गाड़ियों के स्टीयरिंग टाई रोड में खराबी का संदेह है.
शेयर बाजार को दी जानकारी
मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, "कंपनी ने 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच निर्मित 87,599 वाहनों (S-Presso और Eeco) को रिकॉल (वापस मंगाया) करने का ऐलान किया है. इन कारों में इस्तेमाल की गई स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में खराबी का संदेह है, जिससे दुर्लभ स्थिति में यह टूट सकता है."
मारुति सुजुकी ने कहा, "प्रभावित वाहन के मालिकों को मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलरशिप वर्कशॉप से जांच के लिए संपर्क किया जाएगा और खराब पार्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा. यह रिकॉल 24 जुलाई, 2023 को शाम 6:30 बजे से प्रभावी है."
लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?
अगर आपके पास मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और इको है, जो 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर हुई है तो संभावित तौर पर आपका नाम लिस्ट में होगा. अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो कंपनी की डीलरशिप की ओर से आपको संपर्क किया जाएगा, जिसमें पूरी प्रक्रिया के बारे में आपको बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स