Maruti Suzuki Cars Sales: सितंबर महीने में वाहनों की जमकर बिक्री हुई है. बाइक्स से लेकर गाड़ियों तक की सेल्स में तगड़ी ग्रोथ देखी गई है. कई कंपनियों ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल कर डाली. वहीं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) के लिए भी बीता महीना शानदार रहा है. टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में अकेले मारुति सुजुकी की 6 गाड़ियां हैं. कंपनी की मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. हालांकि कंपनी की एक गाड़ी ऐसी भी रही, जिसने नए अवतार में आकर धमाल मचा दिया. इस गाड़ी की बिक्री में 724% की ग्रोथ देखी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti ने इस गाड़ी से खेला बड़ा दांव
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) है. सितंबर महीने में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 15,445 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, पिछले साल सितंबर में इसकी सिर्फ 1,874 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह इस गाड़ी ने पिछले साल के मुकाबले 724 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. 


कंपनी की यह गाड़ी कई सालों से मार्केट में मौजूद है. हालांकि साल 2022 में इसे बिलकुल नए अवतार में लॉन्च किया गया है. यह कंपनी की पहली गाड़ी थी, जिसमें सनरूफ का फीचर जोड़ा गया. इसके अलावा ब्रेज़ा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. 


8 लाख से कम कीमत
बता दें कि मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.96 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो नई Ertiga और XL6 की तरह  103PS और 137Nm आउटपुट देता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर