Maruti Suzuki Car Discount: मारुति सुजुकी जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. ऐसे में आपके पास कंपनी की कार को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है. अच्छी बात यह है कि कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी से पहले दिसंबर 2022 में अपनी कुछ कारों पर भारी छूट दे रही है. कंपनी की कुछ कारों पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर के तहत कैश डिस्काउंट से लेकर कार्पोरेट डिस्काउंट, एक्सेसरीज और एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल हैं. कंपनी मारुति ऑल्टो K10 से लेकर Celerio, WagonR जैसे मॉडल्स को सस्ते में बेच रही है. आइए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Alto K10 पर 52 हजार की छूट
कंपनी अपनी छोटी कारों पर सबसे बड़ी छूट दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू जेनरेशन ऑल्टो के10 पर 52,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसमें 30,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट जैसे लाभ शामिल हैं. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 22,000 रुपये तक की छूट और सीएनजी वेरिएंट पर 45,100 रुपये की छूट दी जाएगी.


दिसंबर में Maruti S Presso के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर 46,0000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 21 हजार रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 45,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Maruti Celerio भी दिसंबर में बड़े डिस्काउंट के साथ पेश की जा रही है.


सिलेरियो हैचबैक पर 45,100 रुपये तक की छूट है. यह छूट इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर मिल रही है. कंपनी मारुति वैगनआर और ऑल्टो 800 पर भी 42,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. इसके अलावा दिसंबर में स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर पर 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं