Maruti Suzuki Celerio Discount: अगर आप अपने लिए एक सस्ती और शानदार माइलेज वाली कार ढूंढ रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. मारुति सुजुकी जून में अपनी कुछ कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी की मारुति सेलेरियो को भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. मारुति एरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली सेलेरियो हैचबैक पर कंपनी 54,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सेलेरियो की खरीद पर भारी छूट का यह ऑफर 30 जून, 2023 तक उपलब्ध है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मारुति सेलेरियो हैचबैक चार वेरिएंट्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में उपलब्ध हैं. इस महीने मैनुअल वेरिएंट पर 54,000 रुपये तक की छूट है, जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. बता दें कि सिलेरियो के बेस मॉडल की कीमत 5.37 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 7.14 लाख रुपये है. 


इस कार के AMT वेरिएंट्स पर अधिकतम 29,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. यह ऑफर सेलेरियो पर डीलरशिप, स्थान और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. इसके लिए आपको करीबी मारुति सुजुकी एरेना डीलरशिप से संपर्क करना है. 


मिलती है जबरदस्त माइलेज
मारुति सेलेरियो का 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन शानदार माइलेज भी देता है. इस इंजन से 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क निकाला जाता है. इस कार के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ-साथ सीएनजी का विकल्प भी उपलब्ध कराती है. सेलेरियो के बूट स्पेस का साइज 313 लीटर है, जो कि उस सेगमेंट में सबसे बड़ा है. पेट्रोल मॉडल में 26.68kmpl और सीएनजी मॉडल में 35.6km/kg की माइलेज के साथ, मारुति सेलेरियो माइलेज के मामले में शानदार विकल्पों में से एक है.