Celerio Sales Growth in August 2022: अगस्त 2022 में मारुति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) की बिक्री साल दर साल आधार पर 1094% बढ़ी है. अगस्त 2021 में इसकी कुल 53 यूनिट बिकी थीं जबकि अगस्त 2022 में मारुति सेलेरियो की 5,852 यूनिट बिकीं हैं. सेल्स ग्रोथ परसेंटेज के लिहाज से मारुति सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा बिकी 25 कारों में टॉप पर है. साल दर साल आधार पर जिनता इसकी बिक्री में उछाल आया, उतना किसी अन्य कार की बिक्री में नहीं देखा गया है. हालांकि, अगर बिक्री यूनिट के लिहाज से देखें तो अगस्त 2022 में ये टॉप-25 की लिस्ट में 23वें नंबर पर रही है. लिस्ट में इससे नीचे सिर्फ Maruti Suzuki Ignis (5,746 यूनिट बिकीं) और Kia Carens (5,558 यूनिट बिकीं) हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेरियो की डिमांड में आई तेजी


गौरतलब है कि सेलेरियो का नया मॉडल आने से इसकी डिमांड में तेजी आई है. अभी कंपनी सेलेरियो के पेट्रोल और CNG मॉडसल बेचती है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में है. सीएनजी पर यह सबसे ज्यादा माइलेज देती है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर मारुति सेलेरियो 35.60 km का माइलेज देती है. पेट्रोल पर यह 26.68 km तक का माइलेज दे सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है. हालांकि, यह सीएनजी मॉडल की नहीं बल्कि पेट्रोल मॉडल की है. सीएनजी मॉडल इससे महंगा है.  


सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है, जो 66 hp पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी आता है. इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक (पेट्रोल) है. इसमें हिल होल्ड असिस्ट, शार्प डैश लाइन्स और क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स मिलते हैं. इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले मिलता है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर