बुक कराने पर भी अभी नहीं मिलेगी नई मारुति SWIFT, जानिए क्यों हुआ ऐसा?
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2018 में नई मारुति स्विफ्ट को धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया था. अब इसकी बिक्री भी भारतीय बाजार में शुरू कर दी गई है.
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2018 में नई मारुति स्विफ्ट को धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया था. अब इसकी बिक्री भी भारतीय बाजार में शुरू कर दी गई है. डीलर्स को इसकी डिलिवरी भी शुरू हो चुकी है. लेकिन, अगर आपने भी स्विफ्ट बुक कराई है या फिर आप बुक कराने की सोच रहे हैं तो यह कार आपको अभी नहीं मिलेगी. कंपनी ने इसकी वेटिंग 2 महीने तक बढ़ा दी है. मतलब ये कि अगर आपने अभी नई स्विफ्ट बुक की तो यह 2 महीने बाद ही आपको डिलिवर होगी.
कितने में होगी बुकिंग?
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग के लिए आपको 40 हजार रुपए देने होंगे. प्री-बुकिंग जनवरी 2018 से शुरू हो चुकी है. मारुति ने साफ किया है कि नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का वेटिंग पीरियड 6 से 8 हफ्ते (करीब 2 महीने) का है. ऐसे में अगर आप अभी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग कराते हैं तो आपको इसे चलाने के लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा.
और भी बढ़ सकती है वेटिंग
मारुति को उम्मीद है कि उसकी नई स्विफ्ट की बुकिंग पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसा होने पर स्विफ्ट के वेटिंग पीरियड में भी बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले महीने तक मारुति ने पुरानी स्विफ्ट की बिक्री जारी रखी थी. स्विफ्ट का करीब 15 हजार यूनिट्स प्रति माह की बिक्री का एवरेज रहा. उस वक्त इसका वेटिंग 2 हफ्ते या कहीं-कहीं 3 हफ्ते तक था. आपको बता दें, नई जेनरेशन वाली स्विफ्ट पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 20 हजार रुपए महंगी है. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. पहले से ज्यादा बेहतर फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और माइलेज बढ़ाया है.
ऐसे हुई मारुति SWIFT की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च का ये VIDEO दंग कर देगा
मारुति की दूसरी गाड़ियों पर भी लंबी वेटिंग
नई स्विफ्ट के अलावा मारुति की दूसरी कारों की वेटिंग लंबी है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी कारों का वेटिंग पीरियड बढ़ाया है. नई स्विफ्ट की डिमांड को देखते हुए गाड़ियों की वेटिंग लंबी की गई है. हालांकि, शहर और मॉडल्स के आधार पर वेटिंग पीरियड तय होगा.
AUTO EXPO में लॉन्च हुईं ये 5 कारें, जानिए आपको कौन सी खरीदनी चाहिए
4 महीने में मिलेगी विटारा ब्रेजा
मारुति की विटारा ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है. विटारा ब्रेजा लगातार कई महीनों से टॉप 10 सेलिंग कारों में से एक है. लगातार बढ़ती डिमांड की वजह से ब्रेजा का वेटिंग पीरियड भी ज्यादा है. विटारा ब्रेजा की बुकिंग कराने पर करीब 4 महीने तक का इंतजार करना पड़ता है. विटारा ब्रीजा की कीमत 7.28 लाख रुपए से 9.73 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.
EXCLUSIVE: ये है TATA मोटर्स का अगला प्लान, मारुति, ह्युंदई के भी छूट जाएंगे पसीने!
डिजायर के लिए कितना इंतजार?
मारुति सुजुकी ने पिछले साल नई जेनरेशन डिजायर को लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है. डिजायर का वेटिंग पीरियड भी स्विफ्ट की तरह लंबा है और इसकी डिलिवरी 2 से 3 महीने में हो रही है. इसकी कीमत 5.56 लाख रुपए से 9.43 लाख रुपए है. हालांकि, डिजायर का वेटिंग पीरियड पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है.
इस साल बंद होंगी बड़ी कंपनियों की ये 6 कारें, खरीदने से पहले देखें पूरी लिस्ट
बलेनो की वेटिंग सबसे लंबी
मारुति सुजुकी के मुताबिक, पिछले कुछ समय में बलेनो का वेटिंग पीरियड कम हुआ है. हालांकि, अब भी बलेनो का वेटिंग पीरियंड 18 से 19 हफ्ते के बीच है. वेटिंग पीरियड के मामले में यह मारुति की सबसे लंबी वेटिंग वाली कार है. ज्यादा डिमांड और सीमित उत्पादन की वजह से इतनी वेटिंग आई थी. मारुति सुजुकी बलेनो अभी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है.