Maruti की दो कारों ने पलट दिया गेम! धड़ाधड़ मिली 38000 बुकिंग, बाकी कंपनियां हुई परेशान
Maruti Upcoming Cars: मारुति सुजुकी की दो कारों को बंपर बुकिंग मिल रही है. ये दोनों गाड़ियां मार्केट में अगले महीने आ सकती हैं, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही ये कार बाकी कंपनियों के लिए मुसीबत बन गईं.
Maruti Fronx and Jimny: मारुति सुजुकी मार्केट में अपनी Fronx और 5 Door Jimny एसयूवी लाने वाली है. हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इन दोनों कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों कारों की 38 हजार बुकिंग पार हो गई है. इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 15,000 बुकिंग हासिल की हैं, वहीं जिम्नी को 23,000 बुकिंग मिली हैं. दोनों कारों को 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इनकी बुकिंग उसी दिन शुरू हुई. अगर आप भी इनमें से किसी एक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां दोनों कारों की डिटेल्स लेकर आए हैं.
लॉन्चिंग और कीमत
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों एसयूवी को एक ही दिन लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकता है. Maruti Fronx की कीमत 6.75 लाख रुपये से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. Maruti Jimny की कीमत 9 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. फ्रोंक्स के पांच वेरिएंट हैं - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा. जिम्नी के केवल दो वेरिएंट हैं- जीटा और अल्फा.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जिम्नी फीचर्स
मारुति फ्रोंक्स में LED DRLs के साथ LED मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, 16-इंच अलॉय व्हील, 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, 40 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, और ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स हैं.
जिम्नी में वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 15 इंच के अलॉय व्हील, एचडी डिस्प्ले के साथ 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, आर्कामिस सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ब्रेक सीमित स्लिप डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस शामिल है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जिम्नी इंजन
Maruti Fronx में दो इंजन विकल्प हैं - 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-VVT पेट्रोल (90PS/113Nm) और 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल (100PS/148Nm). 1.2 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड और 5-स्पीड AMT ऑप्शन हैं, जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT विकल्प हैं.
जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS/134Nm) मिलता है, जो 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT के साथ हो सकता है. एसयूवी को मानक के रूप में लो-रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ सुजुकी की ALLGRIP PRO 4WD तकनीक मिलती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे