Maruti Suzuki Grand Vitara Sigma: मारुति सुजुकी ने अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड गाड़ी भी है. इसके आलावा, 28kmpl माइलेज के साथ यह देश की सबसे फ्यूल इफिशिएंट एसयूवी भी है. यही वजह है कि लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी को 57 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इसे कुल 6 ट्रिम्स में लाया गया है और Sigma इसका बेस वेरिएंट है. बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट के दाम 19.65 लाख रुपये तक पहुंच जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि बेस वेरिएंट में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा ट्रिम में माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 पीएस और 136 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. सिग्मा ट्रिम को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. 


एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें बाई-हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डीआरएल, LED पोजिशन लैंप, और LED टेल लैंप दिए गए हैं. इसमें बॉडी कलर्ड ORVMs मिलते हैं, जिनपर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी हैं. इसके अलावा बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, रूफ स्पॉयलर और शार्क फिन एंटेना मिलता है. बेस मॉडल में व्हील कवर के साथ 17 इंच के स्टील रिम्स मिलते हैं. 


ऐसा है इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको सिल्वर एक्सेंट के साथ डुअल टोन इंटीरियर मिलता है. सिग्मा ट्रिम 10.6 सेमी TFT डिस्प्ले, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट्स, ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. सिग्मा वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है लेकिन स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर