Bike Fuel Tank Speed: बाइक का फ्यूल टैंक अगर जल्दी-जल्दी खत्म होता है तो आपको भी ये टिप्स अपनाने चाहिए जिनसे माइलेज बढ़ाया जा सकता है.
Trending Photos
Bike Fuel Tank Speed: ज्यादातर लोग जो अपनी बाइक का पेट्रोल टैंक फुल करवाते हैं और फिर अपने दफ्तर या काम पर जाते हैं तो पेट्रोल टैंक ज्यादा से ज्यादा 20 दिन तक चल पाता है. अगर 4 से 5 किलोमीटर की हो तो ये पेट्रोल टैंक महीने भर भी चल सकता है, लेकिन जो लोग डेली 10 से 20 किलोमीटर बाइक चलाते हैं उनका फ्यूल टैंक ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 दिन ही चल पाता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी स्पीड है जिस पर बाइक चलाने पर फ्यूल कम खर्च हो और जोरदार माइलेज मिले जिससे एक बार टैंक फुल करवाकर मजे से पूरे महीने बाइक चलाई जा सके.
फ्यूल बचाने और बेहतर माइलेज के लिए टिप्स:
स्पीड मेंटेन रखें: अगर आप बाइक की आइडियल स्पीड जानना चाहते हैं तो ये को 40-60 किमी/घंटा होती है. अगर इस स्पीड पर बाइक को चलाया जाए तो यकीन मानिए बाइक सबसे जोरदार माइलेज ऑफर करती है. तेज स्पीड और बार-बार ब्रेक लगाने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है जिससे आपको महीने में कई बार फ्यूल भरवाना पड़ सकता है.
गियर शिफ्टिंग का ध्यान रखें: सही गियर में बाइक चलाना बेहद जरूरी है. अगर आप कम स्पीड में चल रहे हैं तो टॉप गियर लगाने से बचें, वहीं तेज स्पीड में हैं तो गियर को हमेशा टॉप पर ही रखें. हमेशा आपके बाइक का गियर स्पीड के हिसाब से ही चेंज होना चाहिए.
इंजन का ध्यान रखें: समय पर बाइक की सर्विस करवाएं और सभी जरूरी पार्ट्स पर फोकस करें यहां तक की जरूरत पड़ने पर इन्हें चेंज भी करवाएं.
टायर प्रेशर सही रखें: टायर अगर ठीक ना हो, जरूरत से ज्यादा या कम हो तो इसकी वजह से बाइक के इंजन पर दबाव पड़ने लगता है जिससे ज्यादा फ्यूल खर्च होता है और फिर बाइक का माइलेज प्रभावित हो सकता है.
अनावश्यक लोड न रखें: बाइक पर बिना वजह ज्यादा वजन ना डालें, ऐसा करने से इंजन पर दबाव बढ़ता है और फ्यूल ज्यादा खर्च होता है.
अगर ये आदतें अपनाई जाएं तो एक फुल टैंक काफी समय तक चल सकता है, और आपकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ता है.