Maruti Suzuki Jimny Price List: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बहुप्रतीक्षित ऑफ-रोडर जिम्नी को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है, जो इसके मुकाबले वाली महिंद्रा थार (10.54 लाख रुपये) से ज्यादा है. दरअसल, महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही थार का RWD वर्जन लॉन्च किया था, जिससे इसकी शुरुआती कीमत को कम करने में मदद मिली थी. जिम्नी को नेक्सा शोरूम से बेचा जा रहा है और यह आज से ही डिलीवरी के लिए उपलब्ध हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Jimny की कीमतें
-- Zeta MT वेरिएंट की कीमत 1,274,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Zeta AT वेरिएंट की कीमत 1,394,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha MT वेरिएंट की कीमत 1,369,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha AT वेरिएंट की कीमत 1,489,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha MT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,385,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha AT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,505,000 रुपये (एक्स शोरूम)


मारुति जिम्नी के बारे में
इसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (9 इंच), स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे बहुत से फीचर्स हैं. यह 5 मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सिज़लिंग रेड, काइनेटिक येलो के साथ ब्लैक रूफ और सिज़लिंग रेड के साथ ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन में आती है.


लैडर फ्रेम चेसिस पर निर्मित जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp और 134Nm का टार्क जनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लाया गया है. इसमें ऑलग्रिप प्रो 4x4 सिस्टम आता है. बता दें कि भारत में 5-डोर जिम्नी लॉन्च की गई है, जो दुनिया के किसी अन्य बाजार में अभी तक उपलब्ध नहीं है. ग्लोबल मार्केट में जिम्नी का 3-डोर वर्जन ही उपलब्ध है. भारत पहला देश है, जहां 5-डोर जिम्नी उपलब्ध कराई गई है.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें