नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुती सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी हैचबैक कार वैगनआर (WagonR) का नया वर्जन पेश कर दिया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.39 से 7.10 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के अनुसार नई वैगनआर में के-सीरीज एक और 1.2 लीटर इंजन दिया गया है.


पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुती ने बताया कि नई वैगनआर पेट्रोल और एस-सीएनजी दोनों ईंधन के ऑप्शन में मौजूद है. नई वैगनआर मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएएस) ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों साथ आती है. इसके अलावा कार में कई एडवांस फीचर भी जोड़े गए हैं. इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है.


नई वैगनआर HEARTECT प्लेटफॉर्म के साथ अपने राइडर्स के लिए बेहतर सेफ्टी मेजर्स ऑफर करती है. इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.


जबरदस्त माइलेज का दावा 


नई WagonR में पहले से काफी बढ़िया माइलेज का दावा किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके 1.0L इंजन पेट्रोल वर्जन में 25.19 किलोमीटर/प्रति लीटर का माइलेज देगा, जो पुराने मॉडल से करीब 16 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं एस-सीएनजी में यह माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा, जो उसके मौजूदा मॉडल से 5 फीसदी ज्यादा है.


ये भी पढ़ें: TATA Punch को तगड़ी टक्कर देने आ रही ये गुड लुकिंग SUV, कम कीमत पर मिलेंगे धाकड़ फीचर


आने वाले वक्त में मारुति सुजुकी अपडेटेड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसी कारें लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा नई ऑल्टो भी जल्द लॉन्च की जा सकती है.