2022 Maruti Suzuki XL6: ग्राहकों के पसंदीदा फीचर्स के साथ आ रही ये किफायती SUV
Maruti Suzuki 21 अप्रैल को अपनी किफायती SUV XL6 का 2022 मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसके लिए 11,000 रुपये टोकन के साथ कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. अब जानकारी मिली है कि नई XL6 दो वेरिएंट्स - जेटा और अल्फा में मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है.
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की XL6 भारतीय बाजार में बहुत पसंद की जाने वाली SUV है जो ना सिर्फ किफायती है, बल्कि इसके साथ खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. कंपनी इसी महीने XL6 का 2022 मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है. कंपनी ने इस नई SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 2022 XL6 में दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं. अब जानकारी सामने आई है कि 2022 मारुति सुजुकी XL6 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जो जेटा और अल्फा हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी XL6 के नए मॉडल को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
2022 XL6 में क्या-क्या नया?
बतौर मिड-साइकिल फेसलिफ्ट नई XL6 को कई बड़े बदलाव दिए जाने वाले हैं. मारुति XL6 को कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव दिए जाएंगे, वहीं इसके इंजन में भी कुछ बदलावों का अनुमान लगाया गया है. यहां नई ग्रिल और दोबारा डिजाइन किए गए बंपर्स के अलावा लुक्स में कई बदलाव कार को मिल सकते हैं. वाहन निर्माता 2022 मॉडल XL6 को बड़े साइज के अलॉय व्हील्स दे सकती है जिससे इसका अंदाज और भी आकर्षक हो जाएगा. नई SUV दिखने में इंडोनेशियाई मॉडल की तरह हो सकती है. भारतीय बाजार में नई XL6 का मुकाबला महिंद्रा मराजो और किआ कैरेंस के अलावा इसी फैमिली की मारुति अर्टिगा के साथ होने वाला है.
इंजन में होगा बड़ा बदलाव!
2022 XL6 में मारुति सुजुकी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हो सकता है. कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आई है कि नई SUV के साथ पहले से ज्यादा ईंधन बचाने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इसके अलावा कंपनी SUV के इंजन को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सामान्य रूप से नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देने वाली है.
ये भी पढ़ें : विटारा ब्रेजा नहीं सिर्फ ‘ब्रेजा’ नाम से आ रही नई SUV! गजब माइलेज देगा CNG वेरिएंट
2022 में लॉन्च होंगी कई मारुति कारें
मारुति सुजुकी के लिए साल 2022 काफी व्यस्त और दिलचस्प रहने वाला है. इसी साल कंपनी 6 नई कारें लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है जिनमें से कुछ मार्केट में आ चुकी हैं. इन 6 नई कारों में बलेनो सीएनजी, अपडेटेड विटारा ब्रेजा, डुअल-जेट इंजन के साथ इग्निस और एस-प्रेसो शामिल हैं. इसके अलावा 2022 के अंत तक मारुति सुजुकी बिल्कुल नई मिडसाइज SUV लाने वाली है जो ह्यून्दे क्रेटा का मुकाबला करेगी और मारुति-टोयोटा साथ मिलकर इस SUV को तैयार कर रही हैं.