Maruti Swift: मार्च महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 कारें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की रही है. इस बार बेस्ट सेलिंग कार को लेकर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां लंबे समय से मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) में पहले पायदान को लेकर मुकाबला चल रहा था. वहीं मार्च में मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने बाजी मार ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Swift मार्च में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बीते महीने 17,559 यूनिट्स बिकी हैं. लिस्ट में दूसरे पायदान पर वैगनआर और तीसरे पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही हैं. इनकी क्रमश: 17,305 यूनिट्स और 16,227 यूनिट्स बिकी हैं. 


Maruti Swift की कीमत और इंजन
मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपए और 9.01 लाख रुपये के बीच है. यह एक पेट्रोल इंजन और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 9 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर K12 सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन मिलता है, जो 89bhp और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे फाइव-स्पीड मैनुअल या फाइव-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन में 23.20 kmpl और AMT गियरबॉक्स के साथ 23.76kmpl का रिटर्न देती है.


ऐसे हैं फीचर्स
मारुति स्विफ्ट तीन डुअल-टोन ऑप्शन में आती है. इसमें प्रॉजेक्टर हेडलाइट्स, LED डीआरएल, 15-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफ दिया गया है. स्विफ्ट में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. यह भारतीय कार बाजार के बी-सेगमेंट में मौजूद है और Hyundai Grand i10 Nios, Tata Tigor और Renault Triber को टक्कर देती है. 


इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|