Maruti Alto, Wagon R नहीं, अब इस सस्ती कार को खरीद रहे लोग, बहुत आ रही पसंद
Maruti Swift: क्या आपने कभी सोचा है कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौनसी है? अगर सोचा होगा तो शायद आपके मन में मारुति सुजुकी ऑल्टो या फिर वैगनआर का नाम आया होगा क्योंकि कई अलग-अलग महीनों में ऑल्टो और वैगनआर, दोनों ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रह चुकी हैं.
Maruti Swift Sales: क्या आपने कभी सोचा है कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौनसी है? अगर सोचा होगा तो शायद आपके मन में मारुति सुजुकी ऑल्टो या फिर वैगनआर का नाम आया होगा क्योंकि कई अलग-अलग महीनों में ऑल्टो और वैगनआर, दोनों ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रह चुकी हैं. लेकिन, बीता मार्च (2023) महीना कुछ अलग रहा. मार्च 2023 मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल नहीं कर पाई, यह खिताब मारुति स्विफ्ट ने अपने नाम कर लिया.
बीते महीने मारुति स्विफ्ट ही सबसे ज्यादा बिकी है. सालाना आधार पर मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बिक्री में 29 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल मार्च (2022) महीने में इसकी कुल 13,632 यूनिट बिकी थीं जबकि इस साल मार्च (2023) में स्विफ्ट की 17,599 यूनिट बिकी हैं. इसके साथ ही, इसन वैगनआर और ऑल्टो जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, वैगनआर दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार रही है जबकि ऑल्टो तो टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाई.
मार्च की टॉप-10 कारें
-- मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
-- मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
-- मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
-- मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
-- टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
-- हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
-- मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
-- मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
-- टाटा पंच - 10,894 यूनिट
-- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|