धूम मचाने आ रहा है Swift का हाइब्रिड मॉडल, 35 से 40 kmpl हो सकता है माइलेज!
Maruti Swift Hybrid: इस कॉम्पैक्ट हैचबैक के एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है जिसके ऊपर हाइब्रिड की बैजिंग भी थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द नए साल से पहले मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
Maruti Swift Hybrid: 4th जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कुछ महीने पहले ही घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे जमकर पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के मामले में काफी जोरदार है. इसकी कीमत भी ग्राहकों के बजट में फिट हो जाएगी. ये मौजूदा समय में भारत की टॉप सेलिंग हैचबैक है.
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई कार
मारुति सुजुकी ने डिजायर 2024 के लिए हाल ही में जीएनसीएपी परीक्षण में 5-स्टार रेटिंग हासिल करके मार्केट में तहलका मचा दिया है. हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बानी, नई मारुति डिजायर अब स्टैण्डर्ड 6 एयरबैग और एक मजबूत चेसिस के साथ आती है. इन सब के बीच अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी Maruti Swift Hybrid को भी लॉन्च कर सकती है. दरअसल हम ऐसा नहीं कह रहे हैं, बल्कि इंटरनेट पर स्विफ्ट हाइब्रिड की टेस्टिंग इमेज सामने आई हैं.
इस कॉम्पैक्ट हैचबैक के एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है जिसके ऊपर हाइब्रिड की बैजिंग भी थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द नए साल से पहले मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. जानकारी के लिए बड़ा दें कि ग्लोबल मार्केट में, सुजुकी स्विफ्ट दो पावरट्रेन ऑप्शंस ऑफर करती है: एक 1.2L पेट्रोल इंजन और एक 1.2L पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप है. ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी गियरबॉक्स शामिल है. इसके अतिरिक्त, स्विफ्ट FWD और 4WD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है.
बेंगलुरु में जिस स्विफ्ट मॉडल को स्टॉप किया गया है उसपर कोई कवर नहीं लगा हुआ था और ना ही किसी तरह का कोई कैमोफ्लाज था. ऐसे में लोगों ने इसे अच्छी तरह से देखा है. माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ ग्लोबल स्विफ्ट में पावरट्रेन भारत-स्पेक संस्करण के जैसे ही नजर आ रहा हैं. आपको बता दें कि कारों के हाइब्रिड मॉडल्स में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी भी दी जाती है जो कार के इंजन को सपोर्ट करती है और माइलेज और पावर बढ़ता है.