Maruti WagonR Become Best Selling Car: पिछले महीने यानी अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 20,879 यूनिट बेची हैं. अगर पिछले साल अप्रैल महीने से तुलना की जाए तो इसकी बिक्री में करीब 20 फीसदी की बढ़त है क्योंकि अप्रैल 2022 में वैगनआर की कुल 17,766 यूनिट ही बिकी थीं. बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह 34.05 km/kg (सीएनजी) तक का माइलेज ऑफर करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे नंबर पर रही Swift
पिछले महीने मारुति स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है, इसकी कुल 18,573 यूनिट बिकी हैं. वहीं, तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Baleno रही है, जिसकी 16,180 यूनिट बिकी हैं. इनके बाद चौथे नंबर पर Tata Nexon रही. यानी, अप्रैल में सबस ज्यादा बिकी टॉप-3 कारें मारुति की थीं.


सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में Tata Nexon चौथे नंबर पर रही है, पिछले महीने इसकी 15,002 यूनिट बिकी हैं. वहीं, पांचवे नंबर पर Hyundai Creta थी, जिसकी 14,186 यूनिट बिकी हैं. बिक्री के मामले में छठे नंबर पर फिर Maruti Suzuki की कार आ गई, कंपनी की Brezza की 11,836 यूनिट बिकी हैं.


फिर, सातवें नंबर पर Maruti Suzuki Alto रही, जिसकी 11,548 यूनिट बिकी हैं. Tata Punch आठवें नंबर पर रही, इसकी 10,934 यूनिट बिकी हैं. फिर 10,504 यूनिट बिक्री के साथ Maruti Suzuki Eeco 9वीं बेस्ट सेलिंग कार रही. 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Venue रही, जिसे 10,342 लोगों ने खरीदा.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स