देखती रह गईं Baleno-Swift, मारुति की यह कार सबसे ज्यादा बिकी, माइलेज 35KM तक
Best Selling Car in July 2022: जुलाई महीने में टॉप 10 की लिस्ट में 7 गाड़ियां सिर्फ मारुति सुजुकी की रही हैं. ग्राहक बेलोनो और स्विफ्ट को जमकर खरीद रहे हैं. हालांकि एक कार ऐसी रही, जिसने बाकी सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
Maruti Best Selling hatchback: जुलाई महीने में एक बार फिर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. टॉप 10 की लिस्ट में 7 गाड़ियां सिर्फ मारुति सुजुकी की रही हैं. ग्राहक बेलोनो और स्विफ्ट को जमकर खरीद रहे हैं. हालांकि एक कार ऐसी रही, जिसने बाकी सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. कंपनी की मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. पिछले महीने इस कार की कुल 22,588 यूनिट्स की बिक्री हुई है. देखा जाए तो एक फैमिली के लिए मारुति वैगनआर ढेर सारी खूबियां ऑफर करती है.
Maruti Wagon R की कीमत
मारुति वैगन आर की कीमत 5.48 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. कंपनी इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार को चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचती है. खास बात है कि इसे पेट्रोल के साथ सीएजनी ऑप्शन में भी बेचा जाता है. इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी 3 जैसी गाड़ियों के साथ रहता है.
Maruti Wagon R इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें 1-लीटर (67PS/89Nm) और 1.2-लीटर (90PS/113Nm) डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलते हैं. दोनों इंजनों में इंजन-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी के ऑप्शन दिए जाते हैं. 1-लीटर इंजन सीएनजी के साथ उपलब्ध है. वैगनआर का सीएनजी वेरिएंट 35KM तक का माइलेज ऑफर करती है.
Maruti Wagon R के फीचर्स
मारुति वैगनआर में आपकी जरूरत के सभी फीचर्स दिए जाते हैं. इसमें 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, और 14-इंच के अलॉय व्हील दिए जाते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट के लिए), डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर दिया जाता है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर