Anand Mahindra's Alturas G4: भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा के पास कारों का बड़ा क़ाफ़िला है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें खड़ी हुई हैं. उनके पास अपनी ही कंपनी की भी कई SUV हैं. वह अपनी एसयूवी के नाम रखते हैं. उन्हें महिन्द्रा की फ्लैगशिप एसयूवी अल्टुरस जी4 को साल 2019 में खरीदा था. हालांकि, अब यह एसयूवी बंद हो गई है. आनंद महिंद्रा ने अपनी अल्टुरस जी4 का नाम 'बाज' रखा था. आनंद महिंद्रा ने इसके नाम के लिए ट्विटर पर सुझाव मांगे थे और उन सुझावों में से एक नाम बाज निकलकर आया था. अब उनकी Alturas G4 का नाम बाज है. बता दें कि Mahindra Alturas G4 साइज में Mahindra Scorpio से काफ़ी बड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Alturas G4 एक फुल साइज एसयूवी है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी को टक्कर देती थी. Mahindra Alturas G4 को 2.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ लाया गया था, जो 178bhp और 420Nm जनरेट करता था. इसमें मर्सिडीज-बेंज से लिया गया 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इस्तेमाल किया गया था. Alturas टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव, दोनों ऑप्शन के साथ आती थी. यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी थी. 


यह काफी फीचर लोडेड थी. Mahindra Alturas G4 में 360-डिग्री कैमरा, MID यूनिट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, HID प्रोजेक्टर हेडलैंप, 19-इंच अलॉय व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, नौ एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, एंटी-रोलओवर सेफ्टी और ISOFIX सीट जैसे तमाम फीचर्स मिलते थे.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|