Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC Electric SUV: मर्सिडीज बेंज ईक्यूई 500 500 4 मैटिक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि ब्रांड ने ज्यादा पावरफुल एएमजी-स्पेक ईक्यूई एसयूवी वेरिएंट को छोड़कर केवल टॉप-स्पेक मॉडल पेश करने का विकल्प चुना है. यह सीबीयू यूनिट के तौर पर बेची जाएगी. EQE 500 4MATIC की कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है. बाजार में यह ऑडी Q8 ई-ट्रॉन, जगुआर आई-पेस और बीएमडब्ल्यू iX को टक्कर देगी, जिनकी कीमत क्रमश: 1.14 करोड़ रुपये-1.26 करोड़ रुपये, 1.20 करोड़ रुपये और 1.21 करोड़ रुपये है. EQB और EQS के बाद यह देश में लक्जरी जर्मन वाहन निर्माता की तीसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तूफान सी तेज!


Mercedes-Benz EQE 500 के पावरट्रेन सेटअप में डुअल-मोटर, AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) लेआउट और 90.56kWh बैटरी पैक है. इलेक्ट्रिक एसयूवी की WLTP-सर्टिफाइड रेंज  550 किमी है. इसमें 11kW AC चार्जर के साथ ही 170kW तक की रैपिड डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर्से 408hp और 858Nm जनरेट करती हैं. यह केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है.


एयर सस्पेंशन


इसमें 25मिमी की राइड हाइट एडजस्टमेंट क्षमता के साथ एयर सस्पेंशन है, जो आरामदायक राइड अनुभव सुनिश्चित करता है. इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,863 मिमी है, ऊंचाई 1,685 मिमी है और इसमें 3,030 मिमी का व्हीलबेस है.


फीचर्स


इसमें 56 इंच का 'हाइपरस्क्रीन' डैशबोर्ड है, जिसमें तीन कनेक्टेड स्क्रीन हैं, जो सभी टेम्पर्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं. यह ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के तौर पर दी गई हैं. इलेक्ट्रिक एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और फ्रंट सीट मसाज फ़ंक्शन के साथ आती है.