Mercedes ने लॉन्च कीं ये दो नई G-Class SUV, दोनों की 2.55 करोड़ रुपये कीमत
Mercedes-Benz: जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई जी-क्लास एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है. दोनों को बराबर एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 2.55 करोड़ रुपये है.
Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Edition: जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई जी-क्लास एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है. दोनों को बराबर एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 2.55 करोड़ रुपये है. बता दें कि जी-क्लास 40 से ज्यादा सालों से बिक रही है और मौजूदा समय में यह सबसे शानदार लक्जरी ऑफ-रोडर के रूप में पहचा बनाए हुए है.
दोनों नई एसयूवी- G 400d AMG लाइन और G 400d एडवेंचर एडिशन को 1.5 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है. कार निर्माता कंपनी इस साल की आखिरी तिमाही के दौरान डिलीवरी शुरू कर देगी. मौजूदा मर्सिडीज-बेंज मालिकों को बुकिंग के मामले में वरीयता दी जाएगी.
दोनों G 400d वेरिएंट्स में छह-सिलेंडर डीजल इंजन आता है, जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की मदद से 326bhp और 700Nm टार्क जनरेट करता है. दोनों 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है. इनकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है.
मर्सिडीज का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज के इतिहास में डीजल इंजन (OM656) सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन है. G-Class के Adventure Edition में रूफ रैक, रिमूवेबल लैडर, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच अलॉय व्हील, फुल-साइज़ स्पेयर व्हील, लेदर इंटीरियर सहित बहुत से फीचर्स हैं.
जी-क्लास एडवेंचर एडिशन कुल 25 कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें 4 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन हैं. वहीं जैसा कि नाम से पता चलता है कि एएमजी लाइन इसका स्पोर्टियर वर्जन है. इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, 64 कलर में एम्बिएंट लाइटिंग और एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट है.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें