MS Dhoni Car-Bike Collection Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स से बहुत लगाव है. उन्हें बाइक चलाने का बहुत शौक है और उनके पास मोटरसाइकिलों को बड़ा कलेक्शन है. धोनी के कई महंगी और शानदार मोटरसाइकिलें हैं. धोनी को अक्सर अपनी बाइक्स के साथ देखा जाता रहा है. वह कई बार सोशल मीडिया पर अपनी बाइक की तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं. वह अक्सर अपने बाइक कलेक्शन के बारे में बात करते रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी के बाइक कलेक्शन को भारत में सबसे बड़े और सबसे अच्छे बाइक कलेक्शन में से एक माना जाता है. उनके पास कई कारें भी हैं. अब उनके कार-बाइक कलेक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वेंकटेश प्रसाद, महेंद्र सिंह धोनी और धोनी का कार-बाइक कलेक्शन दिख रहा है. हालांकि, गैराज में कौन-कौनसी बाइक्स और कारें खड़ी हैं, उन्हें पहचानना मुश्किल है.



वीडियो के साथ वेंकटेश प्रसाद ने धोनी और उनके कार-बाइक कलेक्शन की तारीफ भी की. प्रसाद ने लिखा, "क्या कलेक्शन है और क्या आदमी है एमएसडी. एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी ज्यादा एक अविश्वसनीय व्यक्ति. यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के कलेक्शन की एक झलक है. बस इस आदमी और इसके जुनून से अभिभूत हो गया हूं." गौरतलब है कि धोनी के पास-पास एक से बढ़कर एक बाइक और कारें हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है. 


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स