Never Remove Car Headrest: मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के बाद से कार सेफ्टी का मुद्दा चर्चा में है. आगे ही नहीं, पीछे बैठकर पर सीट बेल्ट लगाने पर जोर दिया जा रहा है, और ऐसा न करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ नए सेफ्टी नियम लाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. हमारी गाड़ी का हेडरेस्ट भी सेफ्टी में एक अहद किरदार निभाता है. जबकि कुछ लोग इसे सिर्फ आराम देने वाला सामान ही समझते हैं. कई लोग तो एक कदम आगे जाकर, सीट का हेडरेस्ट निकाल ही देते हैं. हालांकि ऐसा करना आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान लीजिए हेडरेस्ट का असली काम
दरअसल, हेडरेस्ट का दूसरा नाम हेड रेस्ट्रेंट होता है. इसका असली काम आपका आराम नहीं बल्कि सुरक्षा है. कार का हेडरेस्ट एक्सीडेंट होने की स्थिति में आपके सिर को ज्यादा पीछे जाने से रोकता है. यही कारण है कि हेड रेस्ट को आगे की ओर झुकाकर डिज़ाइन किया जाता है. 


एक और मिथक जो कुछ सालों से इंटरनेट पर फैला हुआ है कि आप इमरजेंसी की स्थिति में गाड़ी का कांच तोड़ने के लिए हेडरेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सच नहीं है. कार की विंडस्क्रीन और खिड़कियों में इस्तेमाल होने वाले शीशे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें तोड़ना मुश्किल है और हेडरेस्ट से यह काम नहीं हो पाएगा. गाड़ी के हेडरेस्ट रिमूवेबल इसलिए बनाए जाते हैं, ताकि आप इन्हें निकालकर सफाई कर सकें या फिर नए सीट कवर लगा सकें. 


ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP सेफ्टी) के अनुसार, हेड रेस्ट्रेंट का उद्देश्य दुर्घटना में गर्दन के हाइपर-एक्सटेंशन को रोकना है. यह फ्रंटल क्रैश में आपके सिर को आगे के एयरबैग से टकराने के बाद पीछे की ओर झकझोरने से रोकता है. इसे दुर्घटना की स्थिति में आपकी गर्दन को बचाने के एकमात्र उद्देश्य के साथ बनाया गया है. इसलिए इन्हें कभी भी न हटाएं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर