Royal Enfield Classic 350 और Jawa 42 में कौन है किस पर भारी? देखिए डिटेल रिव्यू
New Royal Enfield Classic 350 और Jawa 42 का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है साथ ही इसमें नये फीचर्स को भी शामिल किया गया है. जिससे ये मोटरसाइकिल और ज्यादा बेहतर बन गई है.भारत में नई Jawa 42 का मुकाबला New Royal Enfield Bullet 350 से है.
नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय बाजार में मॉडर्न बाइक्स का जलवा है. इस सेगमेंट में मॉडर्न बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield का काफी दबदबा है और कंपनी की New Royal Enfield Classic 350 को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. अगर आप इन दोनों में से कोई भी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी कि कौन सी मोटरसाइकिल आपके लिए बेहतर रहेगी. तो आइए आज जानते हैं इसके फीचर्स, इंजन और कीमत बारे में.
New Royal Enfield Classic 350 बनाम 2021 Jawa 42: फीचर्स
New Royal Enfield Classic 350 बनाम में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस, किक से साथ सेल्फ स्टार्ट, स्प्लिट सीट्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, लो फ्यूल वॉर्निंग लैंप, लो-ऑयल इंडीकेटर और एयर-कूल्ड सिस्टम दिया जाता है.
वहीं Jawa 42 की बात करें तो इस बाइक में कंपनी सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम देती है. इसके अलावा इस बाइक में केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट, सिंगल सीट, लो-बैटरी इंडीकेटर, लिक्विड कूलिंग सिस्टम, एनालॉग व डिजिटल कंसोल और डिजिटल ऑडोमीटर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Kia Seltos का नया वर्जन मचाएगा धमाल, अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
New Royal Enfield Classic 350 बनाम 2021 Jawa 42: इंजन
Royal Enfield Classic 350 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी 346 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनी का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 19.36 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क देता है.
Jawa 42 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में बीएस6 उत्सर्जन आधारित 293 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी इंजन इस्तेमाल किया है. यह इंजन 27.33 बीएचपी की पावर और 27.02 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: हो जाएं तैयार! आ रही है 250cc की सबसे धांसू Bajaj Pulsar, लुक्स किसी रेसिंग बाइक से कम नहीं
New Royal Enfield Classic 350 बनाम Jawa 42: कीमत
भारत जैसे देश में जहाँ कीमत सबसे जरूरी चीज है चाहे वह कोई भी बाइक हो. New Royal Enfield Classic 350 की कीमत की बात करें तो इस बाइक को कंपनी सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस के साथ बेच रही है. जहां कलर के आधार पर इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
वहीं दूसरी ओर Jawa मोटरसाइकिल की Jawa 42 की कीमत की बात करें तो कंपनी पुराने और 2.1 वर्जन दोनों को बेच रही है. जहां इसके पुराने वैरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपये (सिंगल डिस्क) और 1.77 लाख रुपये (डुअल डिस्क) है, वहीं इसके 2.1 वर्जन की कीमत 1.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
LIVE TV