Toyota Urban Cruiser HyRyder SUV Leak Photos: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की क्रेटा का दबदबा है. बीते सालों में हुंडई क्रेटा को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन, अब इस सेगमेंट में मारुति और टोयोटा मिलकर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए काम कर रही है. दोनों कंपनियां मिलकर दो कार तैयार कर रही हैं. इनके कोडनेम- मारुति वाईएफजी और टोयोटा डी22 हैं. इनमें से पहला लॉन्च टोयोटा अर्बन क्रूजर HyRyder के रूप में होने वाला है. कंपनी इसे 1 जुलाई 2022 को पेश करने वाली है. लेकिन, लॉन्च से पहले विज्ञापन शूटिंग के दौरान की इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं. 


Toyota Urban Cruiser HyRyder की तस्वीर लीक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पहली बार है जब आगामी टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी को पूरी तरह से बिना किसी कवर के देखा गया है. तस्वीर में शायद कार का 'टॉप ऑफ द लाइन' वेरिएंट है, जिसमें ब्लैक और रेड बॉडी कलर का ड्यूल टोन फिनिश दिख रहा है. अभी लीक हुई तस्वीर से पहले आने वाली SUV का नाम Hyryder बताया जा रहा था. हालांकि, लीक तस्वीर से अब पता चला है कि टोयोटा ने इसके नाम में Hyryder से पहले अर्बन क्रूज़र भी जोड़ा है, जिससे इसका नाम Toyota Urban Cruiser HyRyder हो जाता है. 


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


कंपनी की Urban Cruiser वही कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका बाजार में ब्रेजा और नेक्सन जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला होता है. Toyota Urban Cruiser भी टोयोटा और मारुति सुजुकी की साझेदारी का ही प्रोडक्ट है, यह मारुति सुजुकी ब्रेजा की रिबैज्ड कार है. लेकिन, कंपनी ने अब इससे आगे की प्रोडक्ट तैयार किया है, जो बाजार में हुंडई क्रेटा को चैलेंज करेगा. ऐसे में देखना होगा कि क्या यह कार, हुंडई क्रेटा के दबदबे को कम कर पाती है या नहीं.


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


Toyota Urban Cruiser HyRyder का इंजन


टोयोटा और मारुति की नई दो कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने इंजन लाइनअप को साझा करेंगी. इनमें माइल्ड हाइब्रिड (ऑल व्हील ड्राइव) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (फ्रंट व्हील ड्राइव) के साथ मारुति सुजुकी का 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है.


लाइव टीवी