Nissan Magnite AMT & Black Edition: निसान इंडिया अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसके नए एएमटी वेरिएंट और ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया जाना है. इससे ग्राहकों को मैग्नाइट लाइनअप में ज्यादा विकल्प मिलेंगे. हालांकि, आधिकारिक लॉन्च की तारीख की अभी जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि इसे अक्टूबर में बाजार में लाया जा सकता है. यानी, त्योहारी सीजन में ग्राहकों को मैग्नाइट लाइनअप में नए विकल्प दिए जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन ऑप्शन


वर्तमान में निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जो 1.0L पेट्रोल (71bhp और 96Nm) और 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (99bhp और 160Nm) हैं. पहले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है जबकि बाद वाला सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. आगामी 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएगा.


फीचर्स 


आगामी निसान मैग्नाइट ब्लैक एडिशन टॉप-एंड ट्रिम पर आधारित हो सकता है. इसके अंदर और बाहर, दोनों जगह ब्लैक-थीम वाले मेकओवर मिल सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट ब्लैक एडिशन में हाई ट्रिम लेवल वाले सभी प्रीमियम फीचर्स होंगे. इसमें 'लाइटसब्रे स्टाइल' एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, रियर क्वार्टर विंडो मोल्डिंग पर क्रोम और एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं.


केबिन 


इसमें स्लीक ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी, जिसमें ब्लैक फैबरिक सीट्स, चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, निसान कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन कंट्रोल, कीलेस एंट्री, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे की फीचर्स होंगे. बाजार में यह ब्रेजा और नेक्सन जैसी कारों को टक्कर देगी.