Ola Electric Scooter Recall: ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक दोपहिया की 1,441 इकाइयों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. हाल में इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने बयान में कहा कि वह पुणे में 26 मार्च को इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Two Wheelers) में आग लगने की घटना की जांच कर रही है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह इस तरह का एकमात्र मामला है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि सुरक्षा उपाय के तहत वह इस खेप के 1,441 इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार से वापस ले रही है और वह इन स्कूटरों की जांच करेगी.


हमारे इंजीनियर पूरी जांच करेंगे - ओला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा, “इन स्कूटरों की हमारे इंजीनियर पूरी तरह जांच करेंगे. वे बैटरी प्रणाली, थर्मल प्रणाली से लेकर सुरक्षा प्रणाली सभी की जांच करेंगे.“ कंपनी ने दावा किया कि उसकी बैटरी प्रणाली पहले से अनुपालन वाली है और इसका एआईएस 156 के लिए परीक्षण हो चुका है. यह भारत के लिए प्रस्तावित नया मानक है. इसके अलावा यह बैटरी यूरोपीय मानक ईसीई 136 को भी पूरा करती है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए इन मामलों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है.


ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले हो जाएं सावधान! बचत कहीं जान पर ना पड़ जाए भारी


ओकिनावा ने 3,000 EV रिकॉल की


हाल के दिनों में देश में कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके चलते इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने वाहनों को बाजार से वापस मंगा रही हैं. ओकिनावा ऑटोटेक ने 3,000 से अधिक इकाइयों को बाजार से वापस लिया है. प्योर EV ने भी बाजार से 2,000 इकाइयां वापस ली हैं. बीते 2 महीने में कई सारे मामले सामने आए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ने आग पकड़ी है, इससे ग्राहकों के दिल में डर बैठ गया है. इन मामलों में अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और भारत सरकार की नजरों में ये बात चढ़ गई है.