Ola S1 Rival- Ather 450S Launch: एथर ने 1.30 लाख रुपये (राज्य सब्सिडी से अलग) की शुरुआती कीमत के साथ अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S को लॉन्च कर दिया है. Ather 450S की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी. बाजार में यह Ola S1 को टक्कर देगा. हालांकि, एथर नए 450एस के बारे में चुप्पी साधे हुए है, उसने इस नए ट्रिम के बारे में बहुत  जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर, 450S में 3kW बैटरी पैक होगा, जो 450X की तुलना में छोटा है क्योंकि  450X में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में 450S एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज देगा. हालांकि, वास्तविक दुनिया की स्थितियों में इसकी रेंज 115 किमी से भी कम रहेगी क्योंकि 450X की सर्टिफाइड रेंज भी 146km है लेकिन असली रेंज 105km ही है. भले ही 450X की तुलना में 450S की रेंज 20 प्रतिशत कम है लेकिन इसकी स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. एथर ने अभी तक 0-40 किमी प्रति घंटा स्पीड के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है. इसमें 450X वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स होंगे.


Ather 450X की कीमतें बढ़ीं
इसके अलावा, हाल ही में Ather ने अपने 450X की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. 450एक्स की कीमत अब 1,45,000 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर 1,65,435 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है. एथर एनर्जी की ओर से कहा गया कि रिवाइज्ड फेम-2 सब्सिडी बृहस्पतिवार (1 जून) से लागू हो रही है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी हैं.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें