Fame-2 Subsidy: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर है. 1 जून से आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को 40 फ़ीसदी से घटाकर 15 फ़ीसदी कर दिया है. मिनिस्ट्री ऑफ़ हैवी इंडस्ट्री ने फेम-2 सब्सिडी को प्रति kWh के हिसाब 15 हज़ार रुपये से घटाकर 10,000 रुपए कर दिया है. इस वजह से सभी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनियां जो फ़ेम-टू सब्सिडी का फ़ायदा उठा रही थी, अब उन्हें अपने स्कूटर्स और बाइक की क़ीमत में 25-35 हज़ार रुपये तक की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ola S1 की नई कीमत
बेंगलुरु की ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने S1 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 की कीमत बढ़ाकर 1,29,999 रुपये कर दी है, जो पहले 1,14,999 रुपये थी. इसी तरह ओला एस1 एयर की कीमत अब 84,999 रुपये से 99,999 रुपये हो गई है. टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो की बात करें तो इसकी अपडेटेड कीमत 1,24,999 रुपये से 1,39,999 रुपये हो गई है. सभी कीमतें नई Fame-II सब्सिडी समेत एक्स-शोरूम हैं.


Ather 450X की नई कीमत
एथर एनर्जी अपने इस स्कूटर की कीमत को 32,500 रुपये तक बढ़ाने जा रही है. फिलहाल Ather 450X की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 1 जून से बढ़कर 1.61 लाख रुपये हो जाएगी. इस स्कूटर में आपको 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह फुल चार्ज में 146KM की रेंज ऑफर करता है. 


Hero Vida V1 की नई कीमत
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में करीब 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है. फिलहाल इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो 1 जून से बढ़कर 1.64 लाख रुपये हो जाएगी. इस स्कूटर में आपको 4kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह फुल चार्ज में 165KM की रेंज ऑफर करता है.