नई दिल्लीः दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी के चलते ना जाने कितनी सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों में संभावनाएं तलाश चुकी हैं. सिर्फ सड़क पर ही नहीं, पानी और हवा में चलने वाले वाहन भी अब इलेक्ट्रिक हो गए हैं, ऐसे में सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन इलेक्ट्रिक अवतार में बहुत दमदार होंगे. इसी की एक झलक पेश की है ओशकोश डिफेंस ने जो हाल में मिलिट्री के लिए वाहन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई है. इससे पहले जनरल मोटर्स ने भी जानकारी दी थी कि कंपनी इलेक्ट्रिक मिलिट्री वाहन फोर्सेस के लिए बना रही है.


खामोशी से चलने वाला हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक जॉइंट लाइट टेक्टिकल व्हीकल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑशकॉश डिफेंस ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन यूएस के लिए पेश किया है जिसे खामोशी से चलने वाला हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक जॉइंट लाइट टेक्टिकल व्हीकल बताया गया है इसका नाम ईजेएलटीवी है. ओशकोश ने यूएस आर्म्ड फोर्सेस को पहले से हल्के टेक्टिकल वाहन उपलब्ध कराए हैं, लेकिन दावा किया गया है कि ये नया वाहन प्रदर्शन और सुरक्षा दोनों में तगड़ा होगा. इसके अलावा ये नए वाहन ईंधन के मामले में भी किफायती साबित होंगे.



ये भी पढ़ें : इस Video को देखते वक्त हलक में अटकी रहेंगी सांसें, लोग बोले ये ‘रजनीकांत का यू-टर्न’


डीजल इंजन इसकी लिथियम-आयन बैटरी को 30 मिनट में चार्ज कर देता है


ये सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसी वजह से वाहन की जरूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. इस तगड़े हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन में लगा डीजल इंजन इसकी लिथियम-आयन बैटरी को 30 मिनट में चार्ज कर देता है, इसके बाद आपको चार्जिंग पॉइंट पर रुकने की जरूरत खत्म हो जाती है. हालांकि कंपनी ने अब तक इसके लिए कोई ऑर्डर मिलने की बात नहीं बताई है, लेकिन आने वाले समय में अगर इनकी मांग उठती है तो कंपनी इसे बनाने के लिए तैयार है.