Car Tips: पहली बार कार खरीद रहे हैं तो ये 5 टिप्स जरूर फॉलो करें, हमेशा चकाचक रहेगी गाड़ी!

Car Tips For First Time Owner: अपनी पहली कार खरीदने की खुशी ही अलग होती है. हालांकि, पहली बार कार खरीदने वाले लोगों को कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, यह बातें कार के रख-रखाव और चलाने से जुड़ी हैं. चलिए, आपको 5 टिप्स बताते हैं, जो फर्स्ट टाइम कार ओनर्स को ध्यान में रखनी चाहिए.

लक्ष्य राणा Thu, 15 Jun 2023-11:11 am,
1/5

Car Tips

कार मैनुअल पढ़ें: कार खरीदने पर उसके साथ दी गई मैनुअल जरूर पढ़नी चाहिए. इसमें कार से जुड़ी हर जरूरी जानकारी होती है. इससे आप अपनी कार के बारे में अच्छे से जान पाएंगे, जो बहुत जरूरी होता है. इसके बाद ही कार को ड्राइव करें.

2/5

Car Tips

आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज: अधिकांश लोग नई कार लेकर उसमें अलग से कुछ एक्सेसरीज लगवाते हैं. अगर आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज लगवाते हैं तो सावधानी बरतें. कुछ आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज से वारंटी खत्म हो जाती है. इससे बचना चाहिए.

3/5

Car Tips

लिमिट में चलाओ: नई कार को शुरुआती में धीरे ही चलाएं क्योंकि अभी आपका हाथ कार पर सेट नहीं हुआ होगा. पहले कार के डायनेमिक्स, हैंडलिंग और ब्रेकिंग आदि को समझें. इसमें थोड़ा समय लग सकता है, वह समय जरूर लें.

4/5

Car Tips

पेंट प्रोटेक्शन: नई कार पर अगर छोटी खरोंचें भी लगे तो दुख होता है. अगर आपने काले रंग की ली है तो छोटी-छोटी खरोंचें भी काफी दिखाई देती हैं, जो बुरी लगती हैं. ऐसे में सिरेमिक कोट कराके अपने पेंट को प्रोटेक्ट करवा सकते हैं.

5/5

Car Tips

समय पर सर्विस: कार खरीदना सिर्फ पहला कदम है. कार को लंबे समय तक चलाने के लिए रखरखाव और सर्विसिंग महत्वपूर्ण कदम हैं. हमेशा समय पर कार की सर्विस कराएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link