Madhya Pradesh Special Trains: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. भारतीय रेलवे जल्द ही दोनों राज्यों से 14 स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा.
Trending Photos
Chhattisgarh Special Trains: छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें के कैसिंल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, नवंबर और दिसंबर के महीने के लिए भी कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एक राहतभरी खबर दी है. बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जल्द ही 14 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी. इन गाड़ियों के नंबर भी बदल जाएंगे. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया भी नहीं देना पड़ेगा.
1 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें
दरअसल, भारतीय रेलवे 1 जनवरी से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से होकर 14 स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा. इन ट्रेनों को नियमित चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानियां न हो और ट्रेनों में भीड़ भी न बढ़ सके. अब तक जो भी स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही थी, उनमें रेलवे किराया भी ज्यादा वसूल रहा था, लेकिन पिछले दिनों लगातार ट्रेनें निरस्त होने के बाद जनता का विरोध भी देखने को मिला था, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ही रखने की बात कही है. मतलब ट्रेनों के किराये में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. फिलहाल अभी भी एक महीने का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ेंः मुरैना में फिर हुआ विस्फोट, पांच मकान ढहे, 2 की मौत, 5 लोग घायल
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की इन ट्रेनों के बदले जाएंगे नंबर
ट्रेनें निरस्त यात्री हो रहे परेशान
छत्तीसगढ़ से चलने वाली 25 ट्रेनें हाल ही में निरस्त हुई थी, तीसरी रेल लाइन का काम चलने की वजह से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया था. ऐसे में लगातार ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. फिलहाल नई स्पेशल ट्रेनें संचालित होने से यात्रियों को कुछ फायदा जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः MP में इस हफ्ते पड़ेगी कंपाने वाली ठंड! छाया रहेगा कोहरा, जानें मौसम का ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!