पहले लगेगा नकली है.. फिर समझ जाएंगे कि किस कदर खूबसूरत है Mercedes की ये SUV

Mercedes-AMG G63 P900 स्पेशल एडिशन UAE, ये इस SUV का पूरा नाम है. सबसे पहले इसे देखकर लगेगा कि ये नकली है, लेकिन जब आप इस कार की सभी फोटोज को देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये कितनी लाजवाब है. बाहर ही नहीं केबिन में मामले में भी ये जानदार है और SUV का इंटीरियर देख आपका दिल खुश हो जाएगा. ताकत की बात करें तो ये एक बीस्ट है जिसके साथ G63’s 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है 900 बीएचपी ताकत बनाता है.

1/5

दिखने में गजब

मर्सिडीज ने इस SUV को गजब का लुक और स्टाइल दिया है.

2/5

बेहद दमदार इंजन

SUV के साथ जी63एस 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है.

3/5

डिजाइन भी लाजवाब

इस जी63 को शानदार डिजाइन पर तैयार किया गया है.

4/5

अतरंगी केबिन

मर्सिडीज की इस SUV के केबिन में आपको अलग ही माहौल मिलता है.

5/5

आरामदायक सीट्स

सभी मामलों की तरह आराम में मामले में भी ये कार आलीशान है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link