विदेशी कारों को फेल कर रही TATA की बिल्कुल नई Avinya, दिल खुश करने वाला लुक

All New Tata Electric Car: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कुछ समय पहले भारत में कर्व इलेक्ट्रिक कार पेश की थी और कंपनी ने बिल्कुल नई अविन्या (Avinya EV) इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटा लिया है. टाटा इस नई कार को बेहतरीन स्टाइल और हाइटेक फीचर्स के साथ लाने वाली है जो सिंगल चार्ज में 500 KM तक चलेगी. अविन्या नाम की इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा के नए प्योर EV थर्ड जनरेशन पर तैयार किया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों और मौसम के हिसाब से बनाया जा रहा है. टाटा मोटर्स 2025 इस नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाने का प्लान बनाकर चल रही है जिसे कर्व EV के दो साल में लॉन्च किया जाएगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 01 May 2022-10:15 am,
1/5

नई इलेक्ट्रिक कार 2025 तक

टाटा 2025 तक इस नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाने का प्लान बनाकर चल रही है जिसे कर्व EV के दो साल में लॉन्च किया जाएगा.

2/5

बहुत सिंपल लेकिन प्रभावशाली केबिन

टाटा ने इस इलेक्ट्रिक SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को बिना ताम-झाम के तैयार किया है और यहां आपको स्टीयरिंग पर छोटा डिस्प्ले मिलेगा.

3/5

SUV होगी नई EV!

कार का साइड प्रोफाइल जोरदार है और SUV वाला फील देने के लिए इसके साथ बड़े साइज के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

4/5

500 किमी तक चलाया जा सकता है!

टाटा मोटर्स का दावा है कि इस कार को सिंगल चार्ज में 500 किमी तक चलाया जा सकता है. ये डुअल मोड वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी.

5/5

प्योर EV थर्ड जनरेशन पर तैयार

अविन्या नाम की इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा के नए प्योर EV थर्ड जनरेशन पर तैयार किया जा रहा है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link