Alto-Swift से भी ज्यादा बिकी Tata की यह कार, कीमत बस ₹7.7 लाख, देखती रह गई Maruti

Top 10 Car Sales: मारुति की ऑल्टो और स्विफ्ट गाड़ियां भी खूब खरीदी जाती हैं. नवंबर में टाटा की एक गाड़ी ने बिक्री के मामले में ऑल्टो और स्विफ्ट समेत बाकी सभी को पछाड़ दिया. यह मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है.

विशाल कुमार Sat, 10 Dec 2022-3:55 pm,
1/5

Best Selling Cars: भारतीय वाहन बाजार में एसयूवी गाड़ियां बेहद लोकप्रिय हो गई हैं. हर महीने इनकी अच्छी संख्या में बिक्री हो रही है. नवंबर महीने की बात करें तो मारुति सुजुकी बलेनो पहले पायदान पर पहुंच गई है. इसकी 20,945 यूनिट्स बिकी हैं. मारुति की ऑल्टो और स्विफ्ट गाड़ियां भी खूब खरीदी जाती हैं. नवंबर में टाटा की एक गाड़ी ने बिक्री के मामले में ऑल्टो और स्विफ्ट समेत बाकी सभी को पछाड़ दिया. यह मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है.

2/5

हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं, वह टाटा नेक्सॉन है. पिछले महीने 15,871 यूनिट्स के साथ, टाटा नेक्सन भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, और नंबर वन एसयूवी रही है. टॉप 10 लिस्ट में इसके बाद तीसरे नंबर पर Maruti Alto और चौथे पर Maruti Swift रही हैं. इन दोनों कारों की क्रमश: 15,663 यूनिट्स और 15,153 यूनिट्स बिकी हैं. 

 

3/5

टाटा नेक्सॉन की खासियत है कि यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. टर्बो पेट्रोल 120PS और 170Nm का टार्क आउटपुट देता है. जबकि डीजल इंजन 110PS की पावर और 260Nm जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं.

4/5

फीचर्स की बात करें तो इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं. इसमें सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, एबीएस, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं. 

5/5

फिलहाल इस एसयूवी की कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा XUV300 और Renault Kiger जैसी कारों के साथ रहता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link