Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में खुलेगा महाभोजनालय, हजारों श्रद्धालुओं को रोजाना मिलेगा मुफ्त भोजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2564697

Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में खुलेगा महाभोजनालय, हजारों श्रद्धालुओं को रोजाना मिलेगा मुफ्त भोजन

Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले में कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेगा. इसके लिए मेला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Mahakumbh Mela 2025

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले में कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेगा. इसके लिए मेला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके लिए योगी सरकार 30 साल की लीज पर निशुल्‍क जमीन उपलब्‍ध कराएगी. 

साल भर मिलेगा मुफ्त भोजन
इसके जरिए न केवल महाकुंभ बल्कि साल भर विशेष अवसरों पर भी श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. प्रयागराज मेला प्राधिकरण अरैल मेला क्षेत्र में सामुदायिक किचन शुरू करेगा. इसके जरिए महाकुंभ मेला के दौरान 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं को रोज मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. 

पीपीपी मोड में बनेगी किचन
किचन के लिए 2,280 वर्ग मीटर जमीन 30 साल की लीज पर निशुल्क दी जाएगी. सामुदायिक किचन पीपीपी मोड में विकसित किया जाएगा. इसके जरिए न केवल महाकुंभ बल्कि साल भर विशेष अवसरों पर भी श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. प्राधिकरण सामुदायिक किचन की गुणवत्ता, पर्यवेक्षण और निगरानी सुनिश्चित करेगा. भोजन के वितरण के लिए दो अलग केंद्र बनाए जाएंगे.

और पढ़ें - महाकुंभ टेंट सिटी का कितना किराया, कैसे और कहां करें बुकिंग, मिल रहे ये धांसू ऑफर

और पढ़ें - माघ में संगम किनारे कल्पवास, जुटेंगे 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में टेंट सिटी

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news