Maruti Fronx से Lamborghini Urus S तक... अप्रैल में लॉन्च होंगी ये धांसू कारें! देखें तस्वीरें

Top 5 Upcoming Cars: अप्रैल के महीने में कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इसमें मारुति की नई SUV-क्रॉसओवर एसयूवी से लेकर Lamborghini Urus S तक, कई लग्जरी कारें भी शामिल हैं. चलिए, लॉन्च होने वाली टॉप-5 कारों के बारे में बताते हैं.

लक्ष्य राणा Mar 28, 2023, 11:07 AM IST
1/5

Maruti Fronx

Maruti Fronx: मारुति की फ्रोंक्स अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकती है. बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था. इसकी बुकिंग जारी है. इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. Fronx में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

2/5

MG Comet EV

MG Comet EV: यह मिड अप्रैल में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है. इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में 17.3kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो संभावित तौर पर 200kms की रेंज ऑफर कर सकता है. वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट में 26.7kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है.

3/5

Lamborghini Urus S

Lamborghini Urus S: फेसलिफ्टेड उरुस का अप्रैल में डेब्यू होगा, इसे एस वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 (666PS) इंजन मिलेगा. यह सिर्फ 3.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

4/5

Mercedes AMG GT S E Performance

Mercedes AMG GT S E Performance: भारत में यह अप्रैल में डेब्यू कर सकती है. यह 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आएगी, जो 639PS और 900Nm जनरेट कर सकता है. वहीं, इसका हाइब्रिड सेटअप (संयुक्त रूप से) 843PS और 1470Nm जनरेट कर सकता है.

5/5

Lexus New Gen RX

Lexus New Gen RX: यह अपकमिंग D2-सेगमेंट SUV अप्रैल में आ सकती है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से और 1.15 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link