Top Selling MPVs: देश में सबसे ज्यादा बिक रहीं ये MPV, सबकी `बाप` बनी हुई है Maruti Ertiga!
Top-5 Best Selling MPVs: पिछले कुछ समय में देश में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) की डिमांड काफी बढ़ी है. एमपीवी के बिक्री आंकड़ों से इस बात का स्पष्ट संकेत मिलता है. ऐसे में आने वाले समय में कई नई एमपीवी भी लॉन्च होने वाली है. Toyota Rumion, Hyundai Stargazer और Nissan की 3-रो MPV सहित कई नए MPV मॉडल्स के भारतीय बाजार में आने की संभावना है. खैर, अभी के लिए आपको फरवरी 2023 के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकी 5 MPVs के बारे में बताते हैं.
MARUTI SUZUKI ERTIGA
MARUTI SUZUKI ERTIGA: मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे अधिक बिकने वाला एपपीवी बनी हुई है. हालांकि, फरवरी 2023 में इसकी बिक्री में काफी गिरावट (सालाना आधार पर) आई है लेकिन फिर भी यह टॉप सेलिंग एमपीवी रही. फरवरी 2023 में अर्टिगा एमपीवी की 6,472 यूनिट बिकी हैं.
KIA CARENS
KIA CARENS: किआ कैरेंस वर्तमान में देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली MPV है. फरवरी 2023 में कैरेंस की बिक्री में भी गिरावट आई. पिछले महीने किआ ने कैरेंस एमपीवी की 6,248 यूनिट बेची हैं.
TOYOTA INNOVA HYCROSS
TOYOTA INNOVA HYCROSS: टोयोटा की नई लॉन्च हुई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. फरवरी 2023 में देश में हाईक्रॉस एमपीवी की 4,169 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही यह तीसरी सबसे अधिक बिकने एमपीवी रही.
RENAULT TRIBER
RENAULT TRIBER: रेनो ने फरवरी 2023 में कुल 6616 यूनिट्स की बिक्री की. फ्रेंच ऑटोमेकर के लिए Triber वॉल्यूम जनरेटर बनी हुई है. रेनो ने फरवरी 2023 में एमपीवी की 3056 यूनिट बेची हैं.
MARUTI SUZUKI XL6
MARUTI SUZUKI XL6: मारुति सुजुकी XL6 वर्तमान में NEXA प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेची जाने वाली एकमात्र MPV है. कंपनी ने फरवरी 2023 में XL6 MPV की 2108 यूनिट्स की बिक्री की.