नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली NCR में मौसम ने करवट बदल ली है. कोहरे और धुंध के साथ ही पूरे क्षेत्र में ठंड की दस्तक देखने को मिली है. इसके अलावा दिल्लीवासियों को प्रदूषण का सामना भी करना पड़ रहा है. गंभीर वायु प्रदूषण के कारण लोगों के लिए सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया है.
प्रदूषण के कारण बंद स्कूल
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ( DOE) ने सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के साथ दिल्ली नगर निगम ( MCD) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC) के स्कूलों से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेज न चलाने के लिए कहा है. DOE ने अगले आदेश तक ये कक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन ही संचालित करने के लिए कहा है. दिल्ली का AQI फिलहाल 409 पर बना हुआ है.
दिल्ली के इन प्रमुख इलाकों का AQI
नेहरू नगर 438
आनंद विहार 441
विवेक विहार 429
वजीरपुर 455
NSIT द्वारका 430
पटपड़गंज 439
आरके पुरम 437
पूसा 405
सीरीफोर्ट 426
अशोक विहार 440
पहाड़गंज 443
द्वारका 444
रोहिणी 452
शादीपुर 438
IGI एयरपोर्ट 446
मुंडका 449
नजफगढ़ 404
बवाना 455
जहांगीरपुरी 458
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 422
नरेला 428
दिल्ली में लगी GRAP3 की पाबंदियां
दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए GRAP3 की पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान पेंटिंग, पॉलीशिंग और वॉर्निंशिंग जैसे कामों पर रोक लगी रहेगी. इसके अलावा बड़े मरम्मत कार्यों और सड़क निर्माण पर भी रोक रहेगी. निर्माण कार्य से जुड़े मलबों को ढोने पर भी इस दौरान पाबंदी लगाई जाएगी. राख, ईट, बालू, पत्थर और सीमेंट जैसे धूल पैदा करने वाले किसी भी तरह के सामान की लोडिंग और अनलोडिंग पर इस दौरान पाबंदी रहेगी. इसके अलावा वेल्डिंग और गैस कटिंग से जुड़े बड़े कार्यों पर भी रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें- Anjali Birla Aneesh Rajani Wedding: कौन हैं ओम बिरला के दामाद? अफवाहों पर लगा विराम, हर एक जानकारी आई सामने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.