ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान का कट जाएगा पत्ता! Playing XI में खेल सकता है ये धुरंधर
Advertisement
trendingNow12515196

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान का कट जाएगा पत्ता! Playing XI में खेल सकता है ये धुरंधर

सरफराज खान ने फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू के बाद 6 मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. बेंगलुरु में शतक के अलावा सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य 5 पारियों में संघर्ष करना पड़ा है और वह केवल 21 रन ही बना सके. इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान का कट जाएगा पत्ता! Playing XI में खेल सकता है ये धुरंधर

India Tour of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पत्ता कट सकता है. सरफराज खान ने फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू के बाद 6 मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. बेंगलुरु में शतक के अलावा सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य 5 पारियों में संघर्ष करना पड़ा है और वह केवल 21 रन ही बना सके. इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान का कट जाएगा पत्ता!

ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत बॉलिंग अटैक के खिलाफ सरफराज खान के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी. सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका देकर टीम इंडिया जोखिम मोल नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. ध्रुव जुरेल ने हाल ही में मेलबर्न की बाउंसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए हैं.

Playing XI में खेल सकता है ये धुरंधर

ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं. अगर रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है जिससे ध्रुव जुरेल के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बन जाएगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है. रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं. सरफराज खान को भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गुरुवार को नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई, लेकिन एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी.

नंबर-6 पोजीशन पर उतारा जा सकता है

एक वीडियो में सरफराज खान को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है. वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे. हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी. ध्रुव जुरेल तकनीकी तौर पर इतने मजबूत बल्लेबाज हैं कि उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर-6 पोजीशन पर उतारा जा सकता है. टेस्ट मैच के दौरान किसी भी मुश्किल हालात में और दबाव के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट रखते हैं. ध्रुव जुरेल ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाकर भारत को मैच हारने वाली सिचुएशन से निकाला था.

बेहद जिम्मेदार है ये बल्लेबाज

ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. ध्रुव जुरेल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत ने ये मैच ध्रुव जुरेल की वजह से 5 विकेट से जीता था. ध्रुव जुरेल को इसके लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला था. ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में अपनी जुझारू बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी. ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 90 रन है.

टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से

भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ

दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड

तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी

Trending news