Toyota Innova Hycross को Photos में देखें, पैनोरमिक सनरूफ सहित इन फीचर्स के साथ हुई पेश

Toyota Innova Hycross: टोयोटा ने भारत में अपनी ऑल-न्यू इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को पेश कर दिया गया है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा कर दी गई है लेकिन कीमतों को ऐलान नहीं हुआ है. इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा, तभी कीमतों का ऐलान होगा. चलिए, इसकी कुछ तस्वीरें आपको दिखाते हैं.

लक्ष्य राणा Nov 25, 2022, 13:36 PM IST
1/5

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन मिलेंगे, जो 2.0L पेट्रोल इंजन (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) और 2.0L पेट्रोल इंजन (बिना स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) हैं. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 186बीएचपी की कम्बाइंड पावर जनरेट करेगा. इसमें e-CVT मिलेगा. इसका माइलेज 21.1 किमी/लीटर तक का है.

2/5

Toyota Innova Hycross

इसके बिना हाइब्रिड वाले मॉडल का इंजन 174bhp पावर और 197Nm टॉर्क का आउटपुट देगा. यह CVT के साथ आएगा. इस एमपीवी में डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन हीं मिलेगा. 

3/5

Toyota Innova Hycross

नई टोयोटा एमपीवी नए डिज़ाइन किए गए ट्विन-लेयर डैशबोर्ड के साथ आएगी. इसमें 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स) और डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा.

4/5

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ईएसपी और ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

5/5

Toyota Innova Hycross

फिलहाल, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 22 लाख रुपये से 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में आ सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link