Hero Vida V1: फ्री में 3 दिन चलाइए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, ₹4,999 में होगा बुक, चलेगा 165KM

Hero Vida V1 Launched: Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - V1 Plus और V1 Pro में लाया गया है. V1 Pro में 3.94 kWh की लिथियम-आयन बैटरी और V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी मिलती है.

Fri, 07 Oct 2022-5:21 pm,
1/5

Hero Vida V1 Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) लेकर आई है. यह Hero के EV ब्रांड (Vida) के तहत पहला टू-व्हीलर है. Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - V1 Plus और V1 Pro में लाया गया है. V1 Pro में 3.94 kWh की लिथियम-आयन बैटरी और V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी मिलती है. स्कूटर्स दिखने में भी स्टाइलिश हैं और काफी फीचर लोडेड भी हैं. इनका मुकाबला TVS iQube और OLA S1 Pro जैसे स्कूटर्स के साथ रहने वाला है. 

2/5

Vida V1 की कीमत: कंपनी ने Vida V1 plus की कीमत 1.45 लाख रुपये और V1 pro की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी है. इनकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें 4,999 रुपये में बुक कर सकते हैं.

3/5

Vida V1 की रेंज: Vida V1 Pro स्कूटर फुल चार्ज में 165 किमी. की रेंज ऑफर करता है और यह 0 से 40kmph की स्पीड 3.2 सेकेंड्स में पा लेता है. . जबकि Vida V1 Plus की फुल चार्ज रेंज 143 किमी. की है और यह यह 0 से 40kmph की स्पीड 3.4 सेकेंड्स में पा लेता है. दोनों ही स्कूटर की टॉप स्पीड 80KM प्रति घंटा की है. Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग वाली है. 

4/5

खास बात है कि कंपनी Vida V1 के लिए ग्राहकों को 70% तक एक बायबैक प्लान पेश कर रही है. इसके अलावा, ग्राहक 72 घंटे या 3 दिन तक टेस्ट राइड प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं. यानी 3 दिनों तक इस स्कूटर को टेस्ट राइड कीजिए और तब खरीदने का फैसला लीजिए. 

5/5

स्कूटर्स में टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं. कंपनी का कहना है कि Vida V1 एक "स्मार्टफोन ऑन व्हील्स" है. यानी यह आपके स्मार्टफोन से जुड़ने के बाद डिस्प्ले पर सभी जरूरी जानकारी दिखाता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link