VIDEO: Electric Nano से 5-स्टार होटल पहुंचे रतन टाटा, जल्द लॉन्च हो सकती है बहुत सस्ती EV!
Ratan Tata Taj Visit With Electric Nano: भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अपनी सादगी के लिए देश-विदेश में बेहद पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका Video वायरल हुआ है जिसमें वो बिना किसी बॉडीगार्ड के Electric TATA Nano से मुंबई के 5-स्टार होटल ताज पहुंचे. इस वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
Ratan Tata Taj Visit With Electric Nano: अपनी सादगी के लिए दुनियाभर में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा समय-समय पर लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. उन्होंने भारत में लोगों के कार खरीदने का सपना पूरा करने के लिए टाटा नैनो मार्केट में उतारी जिसकी कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये रखी गई थी. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने एक बार फिर भारतीयों का दिल तब जीत लिया जब मुंबई के एक 5-स्टार होटल में वो टाटा नैनो लेकर पहुंच गए. ये कोई साधारण नैनो नहीं बल्कि नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रतन टाटा ताज होटल में टाटा नैनो से पहुंचते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी सादगी पर हजारों लोग अपनी राय और अच्छे विचार रख रहे हैं. इनमें से कुछ लोग इसे सो सिंपल एंड हंबल बता रहे हैं, कुछ इन्हें लेजेंड कह रहे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि हमें रतन टाटा से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रतन टाटा ने बताया था कि नैनो का उनकी जिंदगी में कितना महत्व है. उन्होंने इसे लेकर कहा था कि ये कार हमारे सभी लोगों के लिए बनाई गई है.
Electric Nano में बैठकर घूमने भी निकले रतन टाटा
कुछ समय पहले ElectraEV ने सोशल मीडिया पर रतन टाटा (Ratan Tata) के साथ कार का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये हमारे लिए ‘सुपर प्राउड’ की बात है कि जब हमने कार को रतन टाटा को डिलीवर किया तो उन्होंने न सिर्फ इस कार की सवारी की बल्कि इसके बारे में फीडबैक भी दिया. Linkedin पर इस बात की जानकारी देते हुए Tata Motors ने बताया कि रतन टाटा को न सिर्फ ये कार पसंद आई, बल्कि वे नैनो की इस कार में बैठकर घूमने भी निकले.
ये भी पढ़ें : सस्ती इलेक्ट्रिक कार के साथ धूम मचाने वाली है ये कंपनी; साइज में होगी छोटी, लेकिन पैसा वसूल
रतन टाटा ने दिया कार के बारे में फीडबैक
कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा मोटर्स अब मार्केट में इस लगटकिया का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि इसपर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल है. अगर नैनो ईवी मार्केट में आती है तो ये बहुत किफायती इलेक्ट्रिक कार बनेगी और आम लोगों के बजट में फिट होगी. टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने कस्टमाइज किया है. कंपनी ने इस बात पर खुशी जताई कि रतन टाटा को 72 वोल्ट की नैनो ईवी डिलीवर करना और उसके बारे में फीडबैक लेना सुपर प्राउड फीलिंग है.
10 सेकंड में 0 से 60 Kmph रफ्तार
बता दें कि नैनो ईवी (Nano EV) 10 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ये 4 सीटों वाली कार है और इसमें लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इलेक्ट्रिक होने के बावजूद भी यह रीयल कार की फील देती है. इस कस्टम बिल्ट नैनो ईवी (Tata Nano Electric) में 72 वोल्ट आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसके डिजाइन को मोडिफाई कर ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के द्वारा सर्टिफाइड रेंज 213 किलोमीटर को अचीव कर लिया है.