Rolls-Royce Spectre Unveiled: लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है. इसे Rolls-Royce Spectre नाम दिया गया है. इस कार को जल्द बाजार में पेश किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार में धांसू माइलेज के साथ ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके डिजाइन की बात करें तो कार कूपे मॉडल पर आधारित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rolls-Royce Spectre की बनावट  
यह कार ऑल-एल्युमिनियम स्पेस फ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है. बता दें कि इस आर्किटेक्चर को लक्ज़री आर्किटेक्चर कहते है. इस कार में चौड़े फ्रंट ग्रिल्स, स्प्लिट-हेडलैंप, अल्ट्रा स्लिम LED DRLs और हेडलैंप क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके रियर में आपको फास्टबैक टेल लैंप्स, फास्टबैक रूफ पैनल, टेल लैंप और 23 इंच व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Rolls Royce Spectre की ग्रिल में 22 एलईडी लगाई गई हैं.


Rolls-Royce Spectre की बैटरी 
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में धांसू बैटरी शामिल की है जो बेहद ही शानदार रेंज देती है. कार की मोटर 585 bhp की पावर और 900nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. जानकारी के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में 520 km तक चलाई जा सकती है. यह 0 से 60 mph की स्पीड सिर्फ 4.4 सेकेंड्स में हासिल कर लेती है. 



इस गाड़ी को कंपनी की Cullinan और Phantom जैसे मॉडल्स के बीच में प्लेस किया जाएगा. ऐसे में भारत में आने पर इस गाड़ी की कीमत करीब 7 से 9 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है. यह दो दरवाजों वाला इलेक्ट्रिक कूपे है, जिसमें बेहतर एयरोडायनामिक का इस्तेमाल किया गया है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर