चेन्नई : अगर आपको भी बुलेट मोटरसाइकिल चलाना पसंद है. लेकिन आप कीमत ज्यादा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे तो यह खबर आपके लिए है. जी हां कंपनी ने एक स्टोर खोला है जिसमें बुलेट की मोटरसाइकिल कम कीमत में मिलेंगी. प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पुरानी मोटरसाइकिल बेचने के कारोबार में कदम रखा है. कंपनी ने अपनी इस पहल के तहत खोले गए स्टोर को 'विंटेज स्‍टोर' नाम दिया है. इस तरह का पहला स्टोर कंपनी ने चेन्नई में खोला है. भविष्य में इसके देश भर में विस्तार की प्लानिंग है. कंपनी का कहना है कि विंटेज स्टोर एक नई परिकल्पना है जिसमें उपयोग हो चुकी महंगी बाइक को बिल्कुल नये रूप में पेश किया जएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरानी मोटरसाइकिल की अच्छी मांग
यह स्टोर रॉयल एनफील्ड के उन संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा जो बेहतर गुणवत्ता और प्रमाणित पुरानी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं. रॉयल एनफील्ड के प्रमुख (इंडिया बिजनेस) शाजी कोशी ने पहले स्टोर के शुभारंभ के बाद कहा कि विंटेज के साथ हमने एक ऐसी जगह बनाई है जहां मोटरसाइकिल एक ग्राहक से दूसरे ग्राहकों को जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘हमने गौर किया है कि पुरानी और बेहतर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की अच्छी मांग है.'


Hero ने लॉन्च की पहले से दमदार नई सुपर स्पलेंडर, ये हैं फीचर्स


10 स्टोर और खोलने की योजना
कोशी ने यह भी बताया कि कंपनी की आने वाले दिनों में 10 स्टोर खोलने की योजना है. उन्होंने कहा कि विंटेज स्टोर में केवल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की ही बिक्री की जाएगी. स्टोर के जरिये मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराने में भी सहायता दी जाएगी. साथ ही ग्राहकों को मोटर बीमा के साथ बिक्री के बाद की सेवा सुविधा भी मिलेगी. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति भी अपने स्टोर ट्रू वैल्यू के जरिए पुरानी कारों की बिक्री करती है.



भारतीयों के दिल पर राज करती है Maruti Alto, कार ने फिर बनाया मेगा रिकॉर्ड


ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस
इसी तरह से अन्य स्टोर के माध्यम से देशभर के बाजार में पुरानी कारों की बिक्री की जाती है. इन स्टोर को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. यह पहला मौका है जब किसी कंपनी ने सेकेंड हैंड बाइक की बिक्री के लिए स्टोर खोला है.


ऑटो से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें