Royal Enfield Bikes: अक्टूबर 2022 में रॉयल एनफील्ड ने 82,235 यूनिट की बिक्री की है, जो बीते साल के इसी महीने में हुई 44,133 यूनिट की बिक्री से काफी ज्यादा है. सालाना आधार पर कंपनी का एक्सपोर्ट भी बढ़ा है. अक्टूबर 2021 में इसने 3,522 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था जबकि अक्टूबर 2022 में 5,707 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया. अगस्त 2022 में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से कंपनी को काफी फायदा हो रहा है. इसकी शानदार बिक्री हो रही है. बिक्री के मामले में यह बुलेट से भी आगे है. रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि कंपनी ने अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री की है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी के लिए बिक्री का अच्छा वॉल्यूम जनरेट कर रही है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2022 में हंटर बाइक की 50,000वीं यूनिट को रोल आउट किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड हंटर दो वेरिएंट- रेट्रो और मेट्रो में आती है, जिसकी कीमत क्रमश: 1.50 लाख रुपये और 1.64 लाख रुपये है. यह ब्रांड के नए जे-प्लेटफॉर्म पर बनी है. इसमें 349cc इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm जनरेट करता है. इसके मेट्रो वेरिएंट में 270mm रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS आता है. वहीं, रेट्रो वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS मिलता है. लोअर रेट्रो वेरिएंट में ट्यूबलर ग्रैब रेल और हैलोजन टेललैंप के साथ बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. मेट्रो ट्रिम थोड़ा अलग इंस्ट्रूमेंट, स्लीक और स्टाइलिश रियर ग्रैब रेल्स और एलईडी टेललैंप्स से लैस है.


भविष्य की योजना के बारे में बात करते हुए रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह 8 नवंबर को नई RE Super Meteor 650cc क्रूजर को पेश करेगी. डेब्यू इटली के मिलान में 2022 EICMA में होगा. बाइक अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन को RE 650cc ट्विन्स के साथ साझा करेगी. यह 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ होगा. Royal Enfield Super Meteor 650 में गोल हेडलैंप, बड़ी विंडशील्ड, क्रोम्ड क्रैश गार्ड, अलॉय व्हील्स और ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन लेंगुएज मिलेगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर