Royal Enfield की सबसे महंगी बाइक हो गई और भी ज्यादा महंगी, इतनी बढ़ गई कीमत
Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने इस साल जनवरी में अपनी बहुप्रतीक्षित सुपर मीटियोर 650 को पेश किया था. यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कंपनी की सबसे महंगी और फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है.
Super Meteor 650 Price Hike: रॉयल एनफील्ड ने इस साल जनवरी में अपनी बहुप्रतीक्षित Super Meteor 650 को पेश किया था. यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कंपनी की सबसे महंगी और फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है. अब आधिकारिक लॉन्च के पांच महीने के भीतर ही सुपर मीटियोर 650 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसकी कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है. बढ़तरी के बाद रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की कीमत अब 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि पहले 3.49 लाख रुपये से शुरू होती थी. इसकी कीमतों में 5 हजार रुपये का इजाफा हुआ है.
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल में बेचा जा रहा है. इसके एस्ट्रल वेरिएंट की कीमत अब 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इंटरस्टेलर वेरिएंट की कीमत 3.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और सेलेस्टियल वेरिएंट की कीमत 3.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. तीनों वेरिएंट की कीमत में बराबर 5 हजार रुपये की बढ़तरी की गई है.
Royal Enfield Super Meteor 650 में 650cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है, जो 46.3bhp और 52.3Nm आउटपुट देता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यही इंजन इससे पहले से इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी ऑफर किया जा रहा है. यह तीनों बाइक्स इंजन साझा करती हैं.
फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में नया ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. इसमें आग और पीछे डिस्क ब्रेक मिलते हैं और स्टैंडर्ड रूप से डुअल-चैनल ABS आता है. इसमें एलईडी लाइटिंग मिलती है, फ्रंट में भी और रियर में भी. यह कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें एलईडी लाइटिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स