Nexon भूल जाएंगे! टैंक जैसी मजबूत है यह 8.5 लाख की SUV, इंजन भी दमदार
Safest SUV in india: टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसे सेफ्टी के मामले में भी जबर्दस्त माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जो सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन से भी आगे है.
Mahindra vs Tata: भारत में अब कार ग्राहक सेफ्टी को लेकर जागरुक हो गए हैं. ऐसे में कार कंपनियों का फोकस भी सुरक्षित कारों को बनाने में लग गया है. सुरक्षा के चलते ही लोग अब SUV को ज्यादा खरीदने लगे हैं. टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसे सेफ्टी के मामले में भी जबर्दस्त माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जो सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन से भी आगे है. इसकी कीमत भी 8.5 लाख रुपये से कम ही है.
हम बात कर रहे हैं Mahindra की एक कार के बारे में. टाटा मोटर्स की तरह महिंद्रा की कारें भी 4 और 5 स्टार सेफ्टी के साथ आती हैं. बजट कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो सुरक्षा के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सॉन से कम नहीं है. इस एसयूवी में आपको सेफ्टी के साथ कम्फर्ट और परफॉरमेंस भी जबर्दस्त मिलती है.
एक्सयूवी300 की सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV300 सेफ्टी के मामले में टाटा नेक्सॉन से भी आगे है। जहां नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) के क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार की रेटिंग मिली है. वहीं एक्सवी300 को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार की रेटिंग मिली है.
इंजन और पावर
इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में भी महिंद्रा एक्सवी300 टाटा नेक्सॉन से भी अधिक powerful है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 110PS की पावर और 200Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है, जबकि टाटा नेक्सॉन के 1.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन से 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है।
डीजल इंजन के मामले में भी महिंद्रा एक्सवी300 नेक्सॉन से अधिक powerful है। जहां नेक्सॉन में 1.5 लीटर डीजल इंजन से 115PS की पावर जेनरेट करता है. वहीं, महिंद्रा एक्सवी300 का 1.5 लीटर डीजल इंजन से 117PS की पावर देता है.
XUV300 के सेफ्टी फीचर्स
इसकी कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू होती है. महिंद्रा एक्सयूवी300 में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सेफ्टी फीचर्स हैं.